ट्रंप का नया हमला: कमला हैरिस के खिलाफ मुकदमे की उठाई मांग

Spread the love

वॉशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर कमला हैरिस पर भड़क उठे हैं। इस बात तो उन्होंने कमला हैरिस के खिलाफ मुकदमा तक चलाने की मांग कर डाली। ट्रंप का कहना है कि कमला हैरिस और कुछ अन्य शीर्ष अमेरिकी सेलेब्स ने 2024 के चुनाव अभियान के दौरान पैसे लिए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। इससे चुनावी अभियान के आर्थिक कानूनों का उल्लंघन हुआ है। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में लिखा है। गौरतलब है कि इस वक्त ट्रंप खुद एप्सटीन केस को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं।

लाखों डॉलर खर्च किए गए
इसमें ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कमला हैरिस ने गायिका बियॉन्से, टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे, और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट अल शार्पटन जैसे सितारों के समर्थन के बदले लाखों डॉलर खर्च किए। उन्होंने कहा कि यह समर्थन अभियान असली नहीं, थे बल्कि पैसे देकर हासिल किए गए थे। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि क्या होगा यदि नेता सभी समर्थन करने वालों को पैसे देना शुरू कर दें? उन्होंने लिखा कि कमला और उन सभी ने, जिन्होंने पैसे लिए उन्होंने कानून तोड़ा है। इन सभी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि ट्रंप ने यह हमला उस वक्त किया है जब वह खुद जेफ्री एप्सटीन केस फाइल विवाद से घिरे हुए हैं। बता दें कि ट्रंप ने एप्सटीन केस में जांच को राजनीति से प्रेरित बताया है।

ध्यान भटकाने की कोशिश
ट्रंप ने आगे लिखा कि यह लेफ्ट डेमोक्रेट्स लोगों का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि उनकी कोशिश है कि लोग पिछले छह महीने की हमारी शानदार सेवा को भुला दें। कई लोग हमारे इन छह महीनों को अमेरिकी इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति के छह महीनों से बेहतर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से पागल हो गए हैं। यह लोग रूसी धोखे की योजना बना रहे हैं। इसी की देर एप्सटीन स्कैम है। उम्मीद है ग्रैंड जूरी बहुत जल्द इसका अंत करेगी।

द हिल के अनुसार, ट्रम्प ने अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी को निर्देशित किया है कि वे एप्सटीन और गिस्लेन मैक्सवेल के ग्रैंड ज्यूरी गवाही जारी करने पर काम करें। यह निर्णय दोनों पार्टियों से अधिक पारदर्शिता के लिए जनता के दबाव के बाद लिया गया है, जिसमें ट्रम्प के मागा के सदस्य भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button