भोपाल से दुबई तक रैकेट का नेटवर्क! ड्रग-सेक्स गैंग के पीछे चार राज्यों की सक्रियता

Spread the love

भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग और यौन शोषण से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस महकमे को चौंका दिया है, बल्कि समाज के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है।

इस केस में आरोपित यासीन अहमद और उसका चाचा शाहवर अहमद फिलहाल जेल में हैं, लेकिन जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस संगठित गिरोह के तार कई राज्यों और देशों तक जुड़े दिख रहे हैं।

राज्यों और दुबई से जुड़ा ड्रग नेटवर्क

जांच में पता चला है कि यह गिरोह राजस्थान, दिल्ली समेत चार राज्यों में फैला हुआ है और वहां से एमडी ड्रग भोपाल सहित अन्य जगहों पर पहुंचाई जाती थी। यासीन और शाहवर ने पूछताछ में माना है कि वे इन राज्यों से ड्रग लाते थे। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क की डोर दुबई तक फैली है, जहां शाहवर की प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी भी है।

दुबई में कारोबार और बार-बार आवाजाही

शाहवर अहमद दुबई को अपना दूसरा घर मानता था। वह वहां की प्रॉपर्टी में भोपाल और एमपी के लोगों से निवेश करवा कर मोटा कमीशन वसूलता था। पुलिस को उसके हर महीने दुबई आने-जाने के प्रमाण भी मिले हैं। इससे ड्रग नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की पुष्टि होती दिख रही है।

वीडियो से 10 पीड़िताएं पहचानी गईं

यासीन के मोबाइल से मिले अश्लील और हिंसक वीडियो ने पूरे मामले को और गहराई दी है। इनमें से 10 पीड़िताएं चिन्हित की गई हैं, जो अधिकतर हिंदू युवतियां हैं। इनका नशे का आदी बनाकर दुष्कर्म किया गया और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया गया। एक पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है, बाकी की काउंसलिंग की जा रही है।

गिरोह के बड़े नाम हो सकते हैं उजागर

इस गिरोह की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फरवरी में एमडी ड्रग के साथ पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ में भी यासीन-शाहवर का नाम सामने आया था। फिर 21 जुलाई को दोनों की गिरफ्तारी हुई।

अब इन पर कोहेफिजा, तलैया, महिला थाना और अरेरा हिल्स में केस दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह संगठित गिरोह न सिर्फ ड्रग सप्लाई कर रहा था, बल्कि हिंदू युवतियों को टारगेट कर उनके जीवन को बर्बाद कर रहा था।

Related Articles

Back to top button