पंजाब भर में बिजली बिलों पर कड़ी कार्रवाई, पड़ोसियों की राहत खतरे में

Spread the love

लुधियाना 
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के डिफाल्टर उपभोक्ता, जिनके घरों, दुकानों और फैक्ट्रियों के कनेक्शन बिजली बिलों का भुगतान न करने के कारण विभाग द्वारा काट दिए गए हैं, ऐसे डिफाल्टरों पर तरस खाकर अपने मीटरों से बिजली की सप्लाई देने वाले पड़ोसियों को बड़ा झटका लगा है।

पावरकॉम ने पंजाब भर में ऐसे सभी पड़ोसियों और रिश्तेदारों की जांच करवाने के लिए विभागीय कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों को सड़कों और गलियों में भेज दिया है, जो विभाग के बकाया बिजली बिल की रकम जमा करवाने की बजाय पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घरों में लगे बिजली मीटरों से तार जोड़कर अपने घरों, दुकानों और फैक्ट्रियों में बिजली का जुगाड़ कर रहे हैं। ऐसे सभी पड़ोसियों के खिलाफ पावरकॉम द्वारा बिजली की दुरुपयोग के आरोपों के तहत बड़ा जुर्माना वसूलने के साथ ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं की बकाया रकम की वसूली संबंधी भी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य इंजीनियर हांस ने एक नया तरीका अपनाते हुए बाहरी इलाकों के कर्मचारियों को एक-दूसरे के इलाकों में जांच के लिए भेजा है, ताकि किसी भी तरह की मिलीभगत या लापरवाही सामने न आए और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ बिना किसी पक्षपात के सख्त कार्रवाई की जा सके। जानकारी के अनुसार, उद्योगों और बड़े औद्योगिक घरानों में पावरकॉम द्वारा 3 लाख रुपये से अधिक के बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है, जिसके तहत उनके बिजली कनेक्शन काटने जैसे सख्त फैसले लिए गए हैं। जबकि इससे पहले 5 लाख रुपये से अधिक के डिफाल्टरों को निशाना बनाया गया था। अधिकारी ने बताया कि अगले चरण में 2 लाख और 1 लाख रुपये के बकाया बिलों वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं की भी खैर नहीं है।

 

Related Articles

Back to top button