संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का शव बरामद, ससुराल पक्ष के 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

पटना

बिहार के नालंदा में एक महिला की संदिग्ध हालत में बीती रात मौत हो गई है। मामला चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनाग गांव का है। मृतका सुबोध रविदास की (20) वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना के संबंध में एकंगरसराय थाना क्षेत्र की रकसा गांव निवासी मृतका के पिता अजय रविदास ने बताया कि रविवार शाम फोन पर सूचना प्राप्त हुई की सुनीता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है।

बेटी के ससुराल वाले 15000 रुपये दहेज की मांग कर रहे थे- परिजन
परिजन ने आरोप लगाया कि पहले गला घोटकर सुनीता की हत्या कर दी गई और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। अजय रविदास ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले 15000 रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। जिसे वह देने में असमर्थ थे। इसी वजह से ससुराल परिवार ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया।

इसी वर्ष अप्रैल महीने में एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रकसा गांव निवासी अजय रविदास की पुत्री सुनीता कुमारी की शादी, चंडी थाना क्षेत्र के सतनाग गांव निवासी उमेश दास के पुत्र सुबोध दास से हुई थी। शादी के वक्त भी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया गया था। इधर ₹15000 को लेकर कुछ दिनों से ससुराल के परिवार सुनीता को टॉर्चर कर रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, इस मामलें में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कुल तीन लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के भैसुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button