94 साल की उम्र में Allu Arjun की दादी का निधन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Spread the love

 

तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, एक्टर की दादी और तेलुगु के दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम गरु का आज सुबह निधन हो गया है. उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. एक्टर की दादी के निधन से इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की दादी 94 साल की थीं. अल्लू कनकरत्नम गरु पिछले कुछ वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उन्होंने बीती रात करीब 1.45 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. फैंस और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोग अल्लू परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर कोकापेट में किया जाएगा.

बता दें कि अल्लू अर्जुन की दादी के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में हर ओर मायूसी छा गई है. बताया जा रहा है कि पवन कल्याण और नागाबाबू, अभी एक मीटिंग के लिए कहीं दूर हैं. वो कल अल्लू के परिवार से मिलने जाएंगे. राम चरण और अल्लू अर्जुन ने भी दुखद खबर मिलते ही अपने शूट कैंसल कर दिए हैं.

राम चरण ने कैंसिल की शूटिंग
एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी के निधन की खबर मिलते ही उनके पोते और सुपरस्टार राम चरण ने मैसूर में चल रही अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग तुरंत रद्द कर दिया है. वो जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे. अल्लू अर्जुन इस समय मुंबई में एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह भी जल्द ही हैदराबाद जाएंगे.

Related Articles

Back to top button