भारत ने रोका रिलीज़, लेकिन विदेश में बजा डंका: विपिन शर्मा को मिला हॉलीवुड अवॉर्ड

Spread the love

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में किन्नर का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा को 'एस्टार अवार्ड्स 2025' से सम्मानित किया गया है। एक्टर ने मंच पर इसका श्रेय 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के एक्टर देव पटेल को दिया।

एक्टर विपिन शर्मा को हाल ही में बैंकॉक में आयोजित 'एस्टार अवार्ड्स 2025' के उद्घाटन समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म साइंस एंड आर्ट्स (आईआईएफएसए) ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। इन पुरस्कारों का उद्देश्य सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित करना है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान पाने वाले एक्टर
इसमें विभिन्न देशों और संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करने वाले फिल्म प्रड्यूसर और कलाकार मौजूद थे। विपिन शर्मा इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान पाने वाले भारतीय एक्टर्स में से एक बन गए हैं।

विपिन शर्मा बोले- ऐसी भूमिका जिसने मेरी जिंदगी बदल दी
विपिन शर्मा ने अवॉर्ड पाने के बाद कहा, 'पहले ही एस्टार अवार्ड्स में यह सम्मान पाकर मैं सचमुच अभिभूत हूं। मंकी मैन मेरे लिए एक खास सफर रहा है और दुनिया भर के दर्शकों के साथ इस एक्टिंग से जुड़ते देखना बहुत सुखद है। मैं देव पटेल का भी बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एक ऐसी भूमिका दी जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा, एक ऐसी भूमिका जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। इस तरह के अवॉर्ड हमें सिनेमा की सीमाओं को पार करने और लोगों को जोड़ने की शक्ति की याद दिलाते हैं और मैं इस पल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था
फिल्म 'मंकी मैन' को एक्टर देव पटेल ने डायरेक्ट किया था। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म थी। इसे भारत में रिलीज नहीं किया गया था। अब इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर सम्मान मिल रहा है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को इसलिए हरी झंडी नहीं दी, क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा हिंसा, इंटीमेट सीन (अंतरंग दृश्य), हिंदू धर्म और पौराणिक कथाओं को लेकर आपत्ति थी। हालांकि यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत में भी उपलब्ध है।

'मंकी मैन' में कई और कलाकार
इसमें शोभिता धुलिपाला, सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार हैं।

Related Articles

Back to top button