एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने को लेकर कोई संशय नहीं : सैकिया

केन्द्र की नीति का ही पालन कर रहे
मुंबई
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का विरोध हो रहा है और प्रशंसकों का मानना है कि पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए इस मैच का बहिष्कार होना चाहिये। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि एशिया कप में भारतीय टीम का पाक से खेलना केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप ही है और बीसीसीआई अब इसको लेकर किभी भी प्रकार से संशय में नहीं है। एशिया कप नौ सितंबर से यूएई में शुरू होगा, वहीं भारत और पाक टीमें 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला करेंगी। बोर्ड सचिव ने कहा, ‘बीसीसीआई का रुख बिल्कुल साफ है, हम केंद्र सरकार के फैसले के साथ हैं। भारत सरकार ने जो नीति बनाई है, हमें उसे अनुसार ही काम करना होगा। हमारे लिए उस नीति का पालन करना सबसे आसान काम है। वहीं सैकिया ने तीनों प्रारूपों में शुभमन गिल को कप्तान बनाने को लेकर कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है पर माना कि शुभमन इस भूमिका में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के भविष्य पर टिप्पणी करना अभी से संभव नहीं है। इसके लिए कई बातों पर ध्यान देना होगा। सैकिया को उम्मीद है कि भारतीय टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।