बीना हादसा: सरपंच की हत्या, विधायक निर्मला स्प्रे के भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

बीना 

 मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीना में एक सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई है। हत्या के आरोप में जो दो लोग पकड़े गए हैं, दोनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इतना ही नहीं बीना विधायक निर्मला स्प्रे के मुंहबोले भाई हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

दरअसल, बीना में स्थित देवल गऊशाला 5 सौ एकड़ जमीन से जुड़ा हुआ है। सरपंच लखन सिंह यादव का आरोप था कि इस जमीन पर बीना विधायक के करीबीयों ने कब्जा कर रखा है। इसके लिए बकायदा उन्होंने कलेक्टर को पत्र सौंपा था और उनके कब्जे से जमीन मुक्त कराने का आग्रह किया था और वहां गौशाला बनाने का प्रस्ताव रखा। सूत्रों की मानें तो विधायक ने अंदर ही अंदर सरंपच पर ये शिकायत वापस लेने के दवाब बनाया था।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि इसे लेकर एक दिन पहले ही बैठक की गई। इस बैठक में विधायक निर्मला स्प्रे, उनके मुंहबोले भाई सोवरन यादव व सुरेंद्र यादव भी शामिल रहे। इसी बैठक में सरपंच को भी बुलाया गया था, धमकाया गया। लेकिन बैठक में दोनों पक्षों में रजामंदी नहीं हो पाई। सूत्रों की मानें तो जैसे ही सरपंच अपनी बाइक लेकर बैठक से घर के लिए निकले लगभग शाम 5 से साढ़े 5 बजे के बीच विधायक के भाइयों ने उसका पीछा किया और अपनी गाड़ी से सरपंच को बेरहमी से कुचल कुचल कर मार डाला।

जानकारी के मुताबिक, जब सरपंच बैठक से घर के लिए आ रहा था, तो उसका छोटा भाई प्रमोद भी बाइक पर पीछे पीछे आ रहा था। उसने देखा कि सुरेंद्र और सोवरन ने सरपंच को मारने के लिए गाड़ी उस पर चढ़ा रहे हैं। उसने बताया कि कहीं हमलावर उसे भी न मार दें इसलिए वह खेत में छिप गया, जहां से उसने अपनी आंखों से यह हत्याकांड देखा। जैसे ही हमलावर भाई को मारकर निकले तो वह घटनास्थल पर पहुंचा और शोर मचाया।

वहीं दूसरी तरफ दोनों आरोपी थाने पहुंच गए और वहां जाकर कहा कि उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। लेकिन घटनास्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस ने देखा कि कई किलोमीटर तक खून फैला हुआ है और मृतक को बेरहमी से कुचल कुचल कर मारा है। इसके साथ ही सरपंच के भाई के बयानों के बाद दोनों आरोपियों सुरेंद्र और सोवरन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button