IND vs WI मुकाबला: टीम इंडिया की तैयारी और संभावित लाइनअप का पूरा खुलासा

Spread the love

नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही टेस्ट के लिए एक बार फिर से मैदान में उतरेगी। वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत आने वाली है। इसका पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान इस सीरीज के लिए होने वाला है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होंगे दो टेस्ट मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाती है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान शुभ​मन गिल ही करते हुए नजर आएंगे। बात अगर सलामी जोड़ी की करें तो वहां पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का नाम करीब करीब पक्का है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नाम तो देवदत्त पडिक्कल का भी चल रहा है कि वे इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऋषभ पंत अभी तक फिट नहीं हैं, ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभाते हुए​ दिखाई देंगे। दूसरे कीपर के लिए एन जगदीशन को मौका दिया जा सकता है। सीरीज चूंकि भारत में हो रही है, इसलिए स्पिनर्स की एक बड़ी फौज इस सीरीज में नजर आ सकती है। 

स्पिनर्स की एक बड़ी फौज को मिलेगा मौका
स्पिनर्स की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। बुमराह को लेकर खबर है कि वे कम से कम पहला टेस्ट मैच तो नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे अभी एशिया कप में खेल रहे हैं। हो सकता है कि दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो जाए। यानी अगर ऐसा हुआ तो तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज को सौंपी जा सकती है। उनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी भी नजर आएंगे। 

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे
माना जा रहा है कि सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी 15 खिलाड़ी चुन सकती है। सीरीज भारत में ही है तो कोई खिलाड़ी अगर अचानक चोटिल होगा तो उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान तुरंत किया जा सकता है और नया खिलाड़ी को ज्वाइन भी तुरंत कर लेगा। वैसे भी सीरीज में दो ही टेस्ट मैच खेले जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि 24 और 25 सितंबर को कभी टीम घोषित कर दी जाएगी। इससे पहले सेलेक्शन कमेटी की एक बैठक होगी और उसके बाद टीम बता दी जाएगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन।

Related Articles

Back to top button