शादी वाले घर में किन्नरों की एंट्री से मचा धमाल, वायरल वीडियो देख लोग बोले – ऐसा नज़ारा पहली बार देखा!

फिरोजपुर
फिरोजपुर शहर के हीरा मंडी में एक शादी वाले घर से बधाई लेने को लेकर किन्नरों के दो ग्रुपों में खूनी झड़प हो गई। इस लड़ाई में दोनों ग्रुपों के कुछ किन्नर घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। किन्नरों के एक ग्रुप ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी करने वाले एक परिवार ने उनको फोन करके बधाई लेकर जाने के लिए कहा था और जब वह बधाई लेने के लिए उस घर में पहुंचे तो वहीं पर दूसरा किन्नर ग्रुप भी आ गया जिन्होंने लाठियों और अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया।
किन्नरों के दूसरे ग्रुप का पक्ष
दूसरी और किन्नरों के दूसरे पक्ष ने सभी आरोपी को गलत बताते हुए बताया कि यह एरिया कृष्णा महंत का है और उन्होंने यह इलाके खरीदे हुए हैं। जहां पर दूसरा ग्रुप जबरदस्ती जाकर बधाइयां लेता है और जानबूझकर उनका नुकसान करता है। बॉबी देवा और कृष्णा महंत ने कहा कि वह इस घर में बधाई लेने के लिए आए हुए थे जहां पर किन्नरों के दूसरे ग्रुप में उन पर हमला कर दिया और उनकी कार भी तोड़ दी।
उन्होंने बताया कि उनके एक सदस्य के सिर पर राड़ से हमला किया गया है और एक घायल के 8 टांके लगे हैं। इस सारी घटना की रिकॉर्डिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। दोनों ही किन्नर ग्रुप एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं । वास्तव में कसूरवार कौन है इस बात का पता पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।



