सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई: टॉप लीडर सहित 50 नक्सली गिरफ्त में

बस्तर/आंध्र प्रदेश
कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा के खात्मे के बाद बुधवार को नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। बस्तर-आंध्र बॉर्डर पर चलाए गए संयुक्त अभियान में आंध्रप्रदेश पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन ने चार दशक से बस्तर में मजबूत पकड़ बनाए बैठे माओवादी नेटवर्क को गहरा झटका दिया है।
बड़े स्तर के माओवादी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में संगठन के शीर्ष स्तर के भी कई बड़े चेहरे शामिल है।
03 SZCM (सब जोनल कमेटी मेंबर) : लखमा, मदन्ना और सोढ़ी मनीला
05 DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर)
19 ACM (एरिया कमेटी मेंबर)
23 PM (पार्टी मेंबर)
यह कार्रवाई आंध्रप्रदेश के 5 जिलों में एक साथ की गई, जिससे कई जिलों में फैला माओवादी नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
छत्तीसगढ़ से जुड़े माओवादी गिरफ्तार
कार्रवाई में पकड़े गए माओवादियों में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से जुड़े कई माओवादी भी शामिल हैं, जानिए किस जिले से कितने माओवादी गिरफ्तार हुए।
बीजापुर जिला – 28
सुकमा जिला – 21
नारायणपुर जिला – 1
हथियारों का जखीरा और नगदी जब्त
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने माओवादियों के पास से 25 लाख रुपये नगद, AK-47 राइफल, दो अन्य राइफलें, एक पिस्टल और बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह पूरी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि माओवादी संगठन अब अपनी सबसे कमजोर स्थिति में पहुंच चुका है। शीर्ष कमांडरों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में हथियार–नगदी जब्ती ने संगठन की वर्षों पुरानी जड़ों को हिलाकर रख दिया है। बस्तर और आंध्रप्रदेश की इस संयुक्त कार्रवाई ने माओवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा और निर्णायक प्रहार किया है।
जिलेवार गिरफ्तार माओवादियों की सूची –
कृष्णा जिला से 28 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं।
उद्दे रघु – SZCM (BNPC बैटेलियन हेडक्वार्टर कंपनी)
मड़कम दिवाकर @ मिट्टू – ACM
वेत्ती नांदे – ACM (पामेड AC)
ओयम संबत्ती / समिता – ACM
कोरसा सोमली /परमिला – ACM (PPCM)
कुंजम राम्बू – PM (पार्टी मेंबर)
डोडी नीलेश – PM
मड़कम गंगी – PM
हेमला रामे – PM
मड़कम हाइमा – PM
सोड़ी अर्जुन / संजू – PM
करताम बांदी – PM
मड़कम बुज्जी /मंगली – PM
मड़कम नव्या / उंगी – PM
मांडवी लक्ष्मी – PM
मड़कम पोज्जे / रितिका – PM
हेमला हिड़मे / निर्मला – PM (डॉक्टर टीम)
पुनेम इस्नू / सरीना – PM
मड़कम हुंगा /रोहन – PM
पुल्सू लक्ष्मण – PM
मड़वी जोगी – PM
टाटी लक्ष्मी – PM
नुप्पो कोसी – PM
ओयम ज्योति – PM
कोरसा शांति – PM
कुंजम भीमे – PM
मड़वी जोगी (दूसरा) – PM
मड़वी महीनी – PM
एलुरु जिला से 15 माओवादी गिरफ्तार किये गए हैं।
सोड़े लाचू / गोपाल – SZCM (साउथ बस्तर DVC)
सोड़े लक्मा / भीमा – DVCM (जगरगुंडा AC)
गंगी लक्ष्मी/ माड़े – DVCM (केरलापाल AC)
वेत्ती वेंकट – ACM
मड़कम वागा – ACM (प्रेस कमिटी इंचार्ज)
कश्यप भीमा / योगेश – ACM
पोडियम आनंद / दन्नू – ACM
मड़कम लक्ष्मण / कोसा – ACM (PPCM)
कुंजुम बुज्जी – ACM
टाटी कमला – ACM
डुडी अदमा / मल्लश – ACM
मड़वी जोगा – ACM
मड़वी सुनीता – ACM
कुंजुम नंदिनी – ACM
बडिसा राजू – ACM
एनटीआर विजयवाड़ा से 4 गिरफ्तार
पोडियम रेंगू – SZCM (BNPC बैटेलियन हेडक्वार्टर कंपनी)
सोड़ी मनीला – DVCM (पामेड AC इंचार्ज)
मड़कम मदन /मधन्ना/ जग्गू / लखमा – DVCM (जगरगुंडा AC इंचार्ज)
सोड़ी मांगी – ACM (PPCM) काकिनाडा जिला से 2 गिरफ्तार
पोट्टम कांति – ACM (PPCM)
मड़वी कोसी – ACM (PPCM)
डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनासीमा जिला से 1 गिरफ्तार
मड़वी हंधा – DVCM (संचार टीम, SBT DVC)



