झारखंड स्कूल में तंत्र-विद्या का मामला सामने आया, जांच जारी—तीन छात्राएं निलंबित

लातेहार
झारखंड के लातेहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विद्यालय में कक्षा 8 की तीन छात्राओं पर काला जादू, झाड़- फूंक और तंत्र- विद्या करने का आरोप लगा है।
मामला जिले के रवाडीह प्रखंड के मंगरा रोड स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल विद्यालय का है। स्कूल प्रबंधन द्वारा दावा किया जा रहा है कि छात्राओं ने रात के समय हॉस्टल व महिला शिक्षा कर्मियों के कमरों के बाहर काले जादू से संबंधित गतिविधियां कीं। वहीं, इस आधार पर प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों ने छात्राओंं को स्कूल से निकाल दिया। प्रिंसिपल और शिक्षकों ने गार्जियन को बुलाकर छात्राओं की करतूत बताई।
बच्चियों को जबरन स्कूल से बाहर किया गया है
मामले में छात्राओंं के परिजनों का कहना है कि उन्हें स्कूल बुलाकर उनकी बच्चियों पर झाड़- फूंक और तंत्र–विद्या करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए, जबकि छात्राओं को ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी तक नहीं है। परिजनों ने प्रिंसिपल से माफी भी मांगी और पढ़ाई जारी रखने का अनुरोध किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनकी बात नहीं मानी। परिजनों का कहना है कि बच्चियों को जबरन स्कूल से बाहर किया गया है।



