AIIMS Vacancy 2025: 45 साल तक के लिए मौका, सैलरी 50 हजार तक, 200+ पद उपलब्ध

Spread the love

AIIMS Recruitment 2025 :एम्स में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कल्याणी की ओर से सीनियर रेजिडेंट के 172 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 है। वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। गोरखपुर एम्स में भी नॉन-फैकल्टी के 69 पदों पर निकाली गई है जिसकी भर्ती लास्ट डेट 30 नवंबर 2025 है। आईए जानते है इन सभी भर्तियों की आयु सीमा योग्यता सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारें में……………..

Kalyani AIIMS Recruitment 2025
AIIMS jobs 2025

कुल पद: 172

आयु सीमा: उम्मीदवारों का अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित किया गया है।आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।  एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित पद अनुसार MD/MS/DNB/M.Sc./M. biotech/M.Stat. PhD/ MBBS/ DM/ MCh की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये निर्धारित की गई है। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है।

सैलरी: चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 15,600 से 39,100 रुपये प्रति महीने होगी। अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

वॉक-इन-इंटरव्यू: सीनियर रेजिडेंट के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 26 और 27 दिसंबर, 2025 को सुबह 9 बजे किया जाएगा।

आवेदन की लास्ट डेट : 15 दिसंबर 2025

Gorakhpur AIIMS Recruitment 2025

कुल पद: 69

आयु सीमा: अभ्यर्थी न्यूनतम 18 वर्ष से पद के मुताबिक ऊपरी उम्र 30- 50 वर्ष तक इस भर्ती अभियान में शामिल हो सकते हैं।

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी (नर्सिंग) डिग्री/ग्रेजुएशन डिग्री/ कॉमर्स ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा मेटेरियल मैनेजमेंट/10+2 साइंस,बैचलर डिग्री/बीएससी ऑपथेलेमिक टेक्निक/बीएससी रेडियोग्राफी/बीएससी रेडियोथेरेपी/बीएससी/10+2 साइंस विषयों के साथ/फार्मेसी में डिप्लोमा/बीएस.सी/10वीं पास अभ्यर्थी पोस्ट के मुताबिक आवेदन कर सकेंगे। कुछ पदों पर बिना अनुभव और मेडिकल डिग्री के भी अप्लाई किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को पद के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित (UR) और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 1770 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1416 रुपये निर्धारित किया गया है।

सैलरी: पोस्टवाइज लेवल 01 से लेकर लेवल 10 तक के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

आवेदन की लास्ट डेट : 30 नवंबर 2025

Related Articles

Back to top button