लाड़ली बहना योजना अपडेट: दिसंबर में 31वीं किस्त, 1500 रुपये सीधे खाते में

भोपाल
मध्य प्रदेश राज्य में लाडली बहना योजना अग्रिम सफलता प्राप्त कर चुकी है। बताते चलें कि इस योजना के प्रति महिलाओं की रुचि शुरू से ही देखने को मिली है जिसके चलते राज्य की करोड़ों महिलाएं योजना में पंजीकृत है और मासिक लाभ प्राप्त कर पा रही है।
लाडली बहना योजना को अधिक आकर्षक बनाने के लिए और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने हेतु सरकार के द्वारा निरंतर ही प्रयास किए जा रहे हैं तथा इस योजना में संशोधन भी करवाए गए है। संशोधित आधार पर 12 नवंबर 2025 को लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी हो चुकी है।
योजना की 30वीं किस्त जारी होने के बाद सभी पंजीकृत महिलाओं ने सफलतापूर्वक लाभ प्राप्त किया है अब इसी क्रम में राज्य सरकार के द्वारा दिसंबर महीने की अगली यानी 31वीं किस्त हेतु प्रयोजना तैयार की जा रही है जिसके लिए जल्द ही निर्णय सामने आ सकते हैं।
2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी।लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
इसमें रक्षा बंधन पर अगस्त 2023, अगस्त 2024 और अगस्त 2025 में लाभार्थी महिलाओं को 250 रूपये की विशेष सहायता राशि तीन बार प्रदान की गई। 2023 अगस्त में राशि को 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया । इसके बाद नवंबर 2025 में राशि में 250 की फिर वृद्धि की गई है और अब इस योजना के तहत 1500 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 18,000 रुपये मिलते हैं।
लाड़ली बहनों को जून 2023 से नवंबर 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 30 किश्तों का अंतरण किया गया है। इस प्रकार योजना के आरंभ से अब तक 44,917.92 करोड़ रूपये की राशि का सीधा अंतरण लाभार्थी महिलाओं के खातों में किया जा चुका है।प्रदेश के सभी 52 जिलों में कुल 1,26,36,250 (एक करोड़ 26 लाख 36 हजार 250) महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
लाड़ली बहना योजना में ये अपात्र
महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।जिनके या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।
घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।जो खुद किसी और सरकारी योजना से हर महीने1250 रुपये या उससे ज्यादा की राशि पा रही हैं जिनके परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हो।
जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम, मण्डल आदि का अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो।जिनके परिवार में कोई स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि हो (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)।
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है (स्थायी, संविदा या पेंशन पाने वाला)।जिनके परिवार के पास कुल 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन हो।जिनके परिवार के नाम पर कोई चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो।
जानिए किस जिले में कितनी लाड़ली बहनें
लाड़ली बहना योजना में सबसे अधिक लाभार्थी इंदौर जिले में हैं, जहाँ 4 लाख 40 हजार 723 महिलाओं को योजना का लाभ मिला है। इसके बाद सागर में 4 लाख 19 हजार 903, रीवा में 4 लाख 3 हजार 182, छिंदवाड़ा में 3 लाख 90 हजार 311, धार में 3 लाख 82 हजार 417, जबलपुर 3 लाख 81 हजार 848 ,बालाघाट जिले में 3 लाख 47 हजार 816, उज्जैन में 3 लाख 40 हजार 203, मुरैना में 3 लाख 33 हजार 821 ,छतरपुर में 3 लाख 24 हजार 454, खरगोन में 3 लाख 13 हजार 741, भोपाल में 3 लाख 9 हजार 20 तथा ग्वालियर जिले में 3 लाख 5 हजार 969 महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
राजगढ़ में 2 लाख 95 हजार 459, शिवपुरी में 2 लाख 87 हजार 943, देवास में 2 लाख 85 हजार 496, विदिशा में 2 लाख 74 हजार 946, भिंड में 2 लाख 72 हजार 343, बेतूल में 2 लाख 71 हजार 474 ,सिवनी जिले में 2 लाख 68 हजार 187, मंदसौर में 2 लाख 62 हजार 827, रतलाम में 2 लाख 50 हजार 176, रायसेन में 2 लाख 46 हजार 390, दमोह में 2 लाख 45 हजार 143, सीहोर में 2 लाख 42 हजार 717, और कटनी में 2 लाख 41 हजार 302 बहनों को राशि का लाभ मिला है।
बड़वानी में 2 लाख 37 हजार 60, गुना में 2 लाख 28 हजार 604, खंडवा में 2 लाख 16 हजार 372, नर्मदापुरम में 2 लाख 9 हजार 837, सिद्धी में 2 लाख 9 हजार 706, टीकमगढ़ में 2 लाख 7 हजार 79, नरसिंहपुर में 2 लाख 8 हजार 734 ,सिंगरौली जिले में 1 लाख 97 हजार 4, मंडला में 1 लाख 95 हजार 153, झाबुआ में 1 लाख 92 हजार 511, शहडोल में 1 लाख 88 हजार 729, पन्ना में 1 लाख 82 हजार 220, शाजापुर में 1 लाख 73 हजार 900, नीमच में 1 लाख 57 हजार 658, तथा अशोक नगर में 1 लाख 55 हजार 387 महिलाएँ इस योजना से लाभान्वित हुई हैं।
दतिया में 1 लाख 44 हजार 239, अनूपपुर में 1 लाख 26 हजार 54, अलीराजपुर में 1 लाख 23 हजार 492, आगर मालवा में 1 लाख 17 हजार 255, उमरिया में 1 लाख 9 हजार 113, श्योपुर में 1 लाख 8 हजार 673, और हरदा जिले में 93 हजार 516 बहनों को योजना की राशि का लाभ मिला है। निवाड़ी जिले में 80 हजार 157 महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम
लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
क्लिक करें।
दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।
लाडली बहना योजना 31वीं किस्त 2025
लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त को लेकर पंजीकृत महिलाएं काफी उत्साहित है क्योंकि इस किस्त में महिलाओं के लिए पिछली किस्त की तरह ही बढ़ोतरी के आधार पर लाभ प्रदान करवाया जाने वाला है।
योजना की 31वीं किश्त जारी होने के उपलक्ष में महिलाओं के लिए जानकारी देने हेतु राज्य सरकार के द्वारा निश्चित तिथि का आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएग। हालांकि किस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओं को अभी कुछ दिनों तक का इंतजार और करना पड़ सकता है।
लाडली बहना योजना की आगामी जारी होने वाली 31वीं किस्त के लिए निम्न महिलाएं ही पात्र होगी:-
ऐसी महिलाएं जो शुरू से ही लाडली बहना योजना से पंजीकृत है और लाभ प्राप्त करने आ रही है।
लाभ प्राप्त करने हेतु महिला की आयु 60 वर्ष से नीचे की ही होनी चाहिए।
किस्त के लिए महिला का ई केवाईसी वेरीफिकेशन होना भी बहुत ही जरूरी है।
महिला के बैंक खाते में डीबीटी या फिर अन्य कोई समस्या ना हो अन्यथा किस्त रोकी जा सकती है।
लाडली बहना योजना 31वीं किस्त कब होगी जारी
जैसा की महिलाओं के लिए ज्ञात होगा कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना की 30 वीं किस्त नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में जारी करने के बाद अब अगली यानी 31वीं किस्त को दिसंबर महीने में ही अपडेट किया जाएगा हालांकि इस विषय पर कोई सरकारी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अगर हम अनुमानित तौर पर बात करें तो यह 31वीं किस्त दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है जिसकी आपेक्षित तिथि 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 के बीच हो सकती है। महिलाओं के लिए पुष्टिकृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आधिकारिक नोटिस का इंतजार करना होगा।
लाडली बहना योजना 31वीं किस्त की विशेषताएं
लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:-
प्रत्येक किस्तों की तरह ही 31वीं किस्त भी महिलाओं के खातों में ड्यूटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
इस किस्त से मध्य प्रदेश राज्य की 1. 29 करोड़ महिलाएं तक लाभार्थी हो पाएंगी।
31वीं किस्त महिलाओं के लिए दिसंबर महीने के खर्चों की पूर्ति करने के लिए भी समर्थन देगी।
यह किस्त मध्य प्रदेश राज्य के सभी जिलों की महिलाओं के लिए एक साथ ही जारी की जाएगी।
लाडली बहना योजना 31वीं किस्त में लाभ
ऐसी महिलाएं जिन्होंने लाडली बहना योजना की 30 वीं किस्त का लाभ प्राप्त किया है उन सभी के लिए जानकारी होगी की मध्य प्रदेश राज्य सरकार के निर्णय अनुसार अब वित्तीय राशि में इजाफा कर दिया गया है जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए 1250 रुपए की जगह हर महीने ₹1500 तक की राशि प्रदान करवाई जाने वाली है।
महिलाओं के लिए 30 वी किस्त की तरह ही अब 31वीं किस्त में भी ₹1500 तक का लाभ ही मिलेगा जो उनके लिए काफी कारगर है। लाडली बहना योजना की वित्तीय राशि में इजाफे को लेकर योजना की पंजीकृत महिलाएं काफी खुश नजर आ रही है।
लाडली बहना योजना 31वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए निम्न ऑनलाइन विधि का पालन करना होगा:-
सबसे पहले लाडली बहना योजना का आधिकारिक पोर्टल खोलें।
आधिकारिक पोर्टल पर आपको लोगिन करने की आवश्यकता होगी इसके बाद ही आगे पहुंच पाएंगे।
लॉगिन हो जाने के बाद इंस्टॉलमेंट स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
अब आगे ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां से महिला की मांगी गई बेसिक जानकारी को भरना होगा।
जानकारी पूरी हो जाने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करते हुए सबमिट कर दें।
इस प्रकार से ऑनलाइन स्क्रीन पर बेनिफिशियरी स्टेटस खुल जाएगा।



