सब्ज़ी के ट्रक से निकला नशे का जखीरा, चेकिंग में पुलिस ने पकड़ी खतरनाक चाल

Spread the love

जींद 
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिला जींद में अवैध  गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 72 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपियों को काबू किया है। 

थाना सदर जीन्द के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि चौकी सीएसआरयू की टीम मुख्य हाईवे जीन्द–रोहतक रोड पर किनाना पुल के पास गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि ट्रक में नशीला पदार्थ ले जाया जा रहा है।

सूचना को विश्वनीय मानते हुए पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ ही देर में उक्त ट्रक मौके पर पहुंचा जिसे पुलिस टीम ने घेरकर रोका। ट्रक में बैठे दो युवकों ने अपना नाम मनजीत वासी उचाना  व मनदीप उर्फ दीपा वासी गांव पाई  कैथल बताया। दोनों आरोपियों की नियमानुसार तलाशी ली गई, उनसे कोई पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन ट्रक की बाड़ी की जांच की गई तो टमाटरों के ऊपर 4 प्लास्टिक कट्टे रखे मिले। 

कट्टों को नीचे उतारकर खोलने पर डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिनका नियमानुसार वजन करने पर कुल वजन 72 किलो 50 ग्राम मिला। जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया तथा आरोपियों मनजीत व मनदीप उर्फ दीपा के खिलाफ़ थाना सदर जींद में धारा 15(सी), 61, 85 एन डी पी  एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button