जूडो के मैदान में स्वर्ण की झड़ी, उदयपुर में हरियाणा और यूपी ने मचाई धूम

Spread the love

उदयपुर

लेक सिटी उदयपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे दिन जूडो मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एमबी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में विभिन्न विश्वविद्यालयों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्गों में दमदार खेल दिखाया।

जूडो मैट पर खिलाड़ियों की त्वरित मूवमेंट, काउंटर अटैक और टैकल की बारीक रणनीतियाँ देखने को मिलीं। कई मैच अंतिम सेकंड तक रोमांचक रहे और केवल एक अंक के अंतर से नतीजे तय हुए। दर्शकों को खिलाड़ियों की चुस्ती और आत्मविश्वास ने मंत्रमुग्ध कर दिया। स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि देशभर के विश्वविद्यालयों से सैकड़ों प्रतिभागी जूडो स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे मुकाबलों का स्तर बेहद उच्च रहा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों की फिटनेस और अनुशासन की भी सराहना की।

आयोजन प्रभारी अधिकारी एवं यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि जूडो की प्रतिस्पर्धाएं गुरुवार और शुक्रवार को भी जारी रहेंगी। इसके अलावा 28 नवंबर से बीच वॉलीबॉल की स्पर्धाएं शुरू होंगी। बुधवार को रेती बिछाने का कार्य पूरा कर पोल और नेट लगाए गए तथा मैदान पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।
दूसरे दिन कोटा ओपन यूनिवर्सिटी सहित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। आयोजकों को उम्मीद है कि आगामी दिनों में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button