मेडिकल कॉलेज मान्यता केस में ईडी की छापेमारी: रावतपुरा सरकार के ठिकानों पर भी कार्रवाई

Spread the love

रायपुर

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता को लेकर कथित रिश्वतखोरी के मामले में आज देशभर में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के साथ संस्थान के डायरेक्टर अतुल तिवारी के ठिकाने भी शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. इनमें रावतपुर सरकार मेडिकल कॉलेज के साथ सात मेडिकल कॉलेजों के परिसरों और एफआईआर में नामजद निजी व्यक्तियों के ठिकानें भी शामिल हैं.

ईडी की यह कार्रवाई सीबीआई की ओर से 30 जून 2024 को दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है. इसमें आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों सहित सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी.

सीबीआई के अनुसार, उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी बिचौलियों और कॉलेजों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों को लीक की, जिसके बाद निरीक्षण के मानकों में हेरफेर कर अकादमिक कोर्स चलाने की मंजूरी हासिल की गई.

Related Articles

Back to top button