जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दिन में 8 लोगों को बुरी तरह काटा

झज्जर
जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कुत्तों के झुंड मुख्य बाजार, पालिका बाजार, रेलवे रोड, सुभाष नगर, दिल्ली गेट, नीमवाली कॉलोनी और बाहरी मुहल्लों तक खुले घूमते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि बीते दिन बुधवार शाम कुत्तों ने अलग-अलग स्थानों पर आठ लोगों को काट डाला। इनमें पांच घायलों को सामान्य अस्पताल में एंटी-रेबीज वैक्सीन दी गई, जबकि तीन लोगों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दो दिन पहले भी पांच लोगों को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था।



