जिले के प्रेक्षक भरतभूषण गंगेले का नगर परिषद कोटर की चुनावी समीक्षा

सतना
सतना जिले के कोटर तहसील क्षेत्र के नगरीय निकाय चुनाव कोटर नगर परिषद मे मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सतना जिले के प्रेक्षक भरतभूषण गंगेले ने नगरीय निकाय चुनाव कोटर की समीक्षा बैठक तहसील कार्यालय कोटर मे कर रिटर्निग आफीसर आशुतोष मिश्रा सेचुनाव संबधी पार्षद अभ्यर्थियो की जानकारी प्राप्त की तथा अतिशीध्र चुनाव चिंह आवंटन के निर्देश दिए.
नाम निर्देशन के 65 अभ्यर्थियो मे से 7 अभ्यर्थियो के द्वारा नाम वापस लेने से 58 अभ्यार्थी 1 से 15 वार्ड तक पार्षद पद के चुनाव मैदान मे है जिसमे भाजपा,कांग्रेस,बहुजन पार्टी एवं निर्दलीय अभ्यार्थी चुनाव मैदान मे है इस दौरान कोटर नगर वासियो के द्वारा शासकीय ठेके के द्वारा कोटर नगर मे आसपास के ग्रामो मे अवैद्ध शराब न विकने हेतू एंव शासकीय अंग्रेजी देशी शराब दुकान कोटर के ठेकेदार के कर्मचारियो के द्वारा शराब की अवैद्ध पैकारी मे रोक लगाने की मांग की गई जिससे चुनाव के दौरान विवाद निर्मित न हो एवं चुनाव मे असामाजिक तत्वो के द्वारा व्यवधान उत्पन्न न किया जा सके जिससे शांति पूर्वक निर्भीक निडर विना भय के मद देकर चुनाव सम्पन्न हो सके।