भारत विकास परिषद् का दायित्व ग्रहण, प्रतिभा सम्मान एवं मेडिकल उपकरण बैंक का लोकार्पण

धार
भारत विकास परिषद् शाखा धार द्वारा निजी गार्डन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसके विशिष्ट अतिथि माननीय अरविंद बंडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रिजनल अध्यक्ष ( मध्य रिजन ), रजनीश चौरड़िया रिजनल संयुक्त महामंत्री वित्त ( मध्य रिजन) एवं मनीष बिसानी प्रांतीय अध्यक्ष ( दक्षिण प्रांत) . की उपस्थिति में संपन्न हुई । परिषद् गीत श्री हरिहरदत्त शुक्ल एवं राष्ट्रगीत श्रीमती अनिता जोशी एवं श्रीमती नीता गर्ग द्वारा प्रस्तुत किया गया .
स्वागत भाषण वीरेंद्र जैन अध्यक्ष द्वारा एवं सचिव प्रतिवेदन मुरलीधर बुटे द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें शाखा द्वारा गत वर्ष एवं इस सत्र में किये गये सेवा कार्यो का विवरण संक्षेप में रखा गया .
मनीष बिसानी, शपथ अधिकारी द्वारा पहले पदाधिकारियों, कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई। पश्चात् अध्यक्ष द्वारा नवीन सदस्यों को शपथ दिलवाई गई। अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् प्रतिभा सम्मान में सर्वप्रथम प्रियांशु राजावत जिन्होंने बैंकाक में आयोजित थामस कप बेडमिंटन में विजेता भारतीय टिम का प्रतिनिधित्व किया. प्रियांशु के हैदराबाद होने से उनके पिताजी श्री भूपेंद्र जी राजावत को मोमेंटो, श्रीफल एवं रुमाल प्रदान किया गया . इसके पश्चात सुश्री ट्वींकल दीपक जैन को संघ लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा में 138 वीं रेंक प्राप्त कर आयपीएस में चयन हेतु सम्मानित किया गया . इसी प्रकार श्री अरुण सिंह ठाकुर का भी सिविल जज प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने से उन्हें भी सम्मानित कर मोमेंटो, श्रीफल एवं रुमाल देकर सम्मानित किया गया .
अंत में सुश्री अक्शा असलम शेख
को सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा बैंगलोर में आयोजित " खेलो इंडिया " कराते प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने पर उसका भी सम्मान कर मोमेंटो, श्रीफल एवं रुमाल से सम्मानित किया गया। अंत में स्थाई प्रकल्प के तहत स्व. श्री नरेश गांधी स्मृति मेडिकल उपकरण बैंक एवं भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल उपकरण बैंक का शुभारंभ श्री अभीषेक जी गुप्ता प्रांतीय धर्म जागरण प्रमुख द्वारा फिता काटकर किया गया . पूर्व में श्री प्रमोद गांधी अपने पिता की स्मृति में इसका संचालन करते रहे एवं नाम मात्र के किराया शुल्क पर जन सामान्य को उपलब्ध करवाते थे . भाविप के सहयोग से इसे वृहद स्तर पर धार शहर एवं ग्रामिण श्रेत्र में भी सुविधा प्रदान की जावेगी.
कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा
विशेष सहयोग संजीव तिवारी, विरेंद्र शर्मा एवं मनीष दुबे का रहा । सभी के लिए सहभोज का आयोजन किया गया. संचालन नरेंद्र जैन छाबड़ा द्वारा एवं आभार प्रकाश जोशी द्वारा व्यक्त किया गया .