जीजा ने साले को कड़ खो खाई में फेंककर की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार किया

जबलपुर
सैर कराने के बहाने साले को काकड़ खो की खाई में ले जाकर जीजा ने एक हजार फीट ऊंचाई से गहरी खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी थी। धार के मांडव थाना क्षेत्र में हुई जबलपुर निवासी 16 वर्षीय अतुल मिश्रा की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने आरोपित जीजा व वारदात में शामिल उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों अभिषेक मिश्रा 24 वर्ष पिता राम विनोद मिश्रा निवासी ग्राम कौआ ढान थाना शहपुर जिला रीवा वर्तमान पता राजेश जाट का मकान ग्राम रेवड़ थाना पृथ्वीपुर जिला धार तथा उसके दोस्त मयंक द्विवेदी पिता स्व. प्रवीण द्विवेदी 22 वर्ष निवासी ग्राम बारी माधवगड़ थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना वर्तमान पता गायत्री चौधरी का मकान ग्राम रेवड़ थाना पृथ्वीपुर जिला धार को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। आरोपित अभिषेक मृत किशोर का जीजा है। इस दौरान गढ़ा टीआइ राकेश तिवारी मौजूद रहे।
यह है मामला-
सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि 345 जेडीए स्टोर के पास निवासी निर्मला मिश्रा ने 14 जून को अपने बेटे अतुल मिश्रा 16 वर्ष के लापता होने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि 11 जून को सुबह 10.30 बजे अतुल घर से निकला था। बाद में उन्हें पता चला कि उनका दामाद अभिषेक मिश्रा जबलपुर आया था। जो बहला फुसलाकर उनके बेटे अतुल को अपने साथ ले गया। अपहरण की एफआइआर दर्ज कर अतुल की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतुल की तलाश में पुलिस की कई टीमों को सक्रिय किया गया। सार्वजनिक स्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
मांडव पहुंची पुलिस, शव की शिनाख्त-
पुलिस को पता चला कि धार के मांडव थाना क्षेत्र में अज्ञात किशोर का शव काकड़ खो की खाई में 13 जून को पाया गया था। मृतक की शिनाख्त न होने के कारण पोस्टमार्टम उपरांत शव को दफना दिया गया था। शव की शिनाख्त करने के लिए गढ़ा पुलिस टीम निर्मला मिश्रा समेत अन्य स्वजन को लेकर मांडव पहुंची। जहां मृतक के कपड़े, फोटो देखकर उसकी पहचान अतुल मिश्रा के रूप में की गई। दफन शव को बाहर निकालकर स्वजन को सौंपा गया। शव लेकर स्वजन रीवा चले गए थे।