अरविंद चौबे बने जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता

Spread the love

जबलपुर
म प्र पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी जबलपुर के योग्य, निष्ठावान , कर्मठ , लगनशील व जनता के लिए समर्पित  मुख्यमहाप्रबंधक प्रवर्तन को अब बिजली कम्पनी ने मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र का कार्य प्रदान किया है । श्री अरविंद चौबे लगभग 34 वर्षों से म प्र विधुत मंडल में अनेक स्थानों पर सहायक अभियंता , कार्यपालन अभियंता व अधीक्षण अभियंता के पद पर जिम्मेदारी से कार्य कर चुके है ।  आपने जबलपुर संचालन संधारण वृत्त के अधीक्षण अभियंता का कार्य कुशलता से किया था । जहां आपने राजस्व वसूली , बिजली चोरी की रोकथाम करने , नए सबस्टेशन और लाइनों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था । आपके कार्यकाल में जहां विधुत उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवा मिली वही लाइन लॉस भी कम हुआ । वर्तमान में अरविंद चौबे मुख्य महाप्रबंधक प्रवर्तन थे जिसमें आपने बिजली चोरी रोकने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई ।

 प्रवर्तन विभाग के प्रमुख के रूप में सम्पूर्ण पूर्व क्षेत्र में बिजली चोरी , अनाधिकृत लोड , अवैध कनेक्शन आदि की धरपकड़ की । आपके अधीन अनेक टीमें थी जो विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर विधुत चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु तत्पर रहती थी । जबलपुर कम्पनी ने आपकी कर्तव्य निष्ठा व समर्पित सेवाभाव को देखते हुए महत्वपूर्ण पद के योग्य समझा और आपको मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र का पद प्रदान किया । आपके अधीन जबलपुर संभाग के अंतर्गत जबलपुर , कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा , सिवनी व नरसिंहपुर जिलों की सम्पूर्ण विधुत व्यवस्था रहेगी ।

श्री अरविंद चौबे के इस नए दायित्व पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि श्री चौबे पूर्व की तरह अपनी जिम्मेदारी को गम्भीरता पूर्वक निभाएंगे और बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निवारण करेंगे । आपसे जनता की अपेक्षा है कि आपके क्षेत्र में विधुत व्यवस्था में आशातीत सुधार होगा तथा जनता को गलत बिजली बिल देना , खराब मीटर , अघोषित बिजली कटौती आदि समस्याओं से मुक्ति मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button