पुतिन के सामने बेकाबू हुए शहबाज, SCO मंच पर पूरी तरह नर्वस दिखे

Spread the love

नई दिल्ली
शंघाई कोऑपरेशन (SCO) समिट 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में हैं। चीन में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की और भारत-चीन रिश्तों को मजबूत करने पर बात की। इस समिट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल हुए। लेकिन शहबाज शरीफ का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार विवादों और अजीबोंगरीब घटनाओं से जुड़ा रहा है।

शहबाज का बना मजाक
2022 में उज्बेकिस्तान में SCO समिट के दौरान शहबाज शरीफ एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गए थे। जब वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिल रहे थे, तब उनका ट्रांसलेशन हेडफोन बार-बार गिर रहे थे। पुतिन खुद भी इस पर हंसी नहीं रोक पाए थे। शरीफ कई बार मदद मांगते नजर आए और बोले- "क्या कोई मेरी मदद करेगा?" यह वीडियो रूस की सरकारी एजेंसी RIA नोवोस्ती ने जारी किया और सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो गया।

खुद पाकिस्तान में मजा बना वीडियो
पाकिस्तान के पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने समिट की तस्वीर साझा की और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के नेताओं जैसे बिलावल भुट्टो, मिफ्ताह इस्माइल और ख्वाजा आसिफ के बेबस चेहरे पर तंज कसा। विपक्षी नेता शिरीन मजारी ने भी इस घटना की आलोचना की। वहीं, यह मामला सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं कई देशों में भी चर्चा का विषय बन गया। अमेरिकी कॉमेडियन जिमी फॉलन ने अपने शो में इस घटना का मजाक उड़ाते हुए कहा, "हैरानी की बात यह है कि 22 करोड़ आबादी वाले देश का प्रधानमंत्री इस तरह की परेशानी में फंस गए।"

महिला से छीन लिया छाता
शहबाज शरीफ की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी कई बार विवादों में रही है। जून 2023 में पेरिस में हुए ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट समिट में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक महिला स्टाफ से छाता छीनते नजर आए और उसे बारिश में भीगने छोड़ दिया। जनवरी 2025 में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापसी की बधाई दी। लेकिन उनकी यह पोस्ट पाकिस्तान में बैन किए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई थी, जिसे तुरंत फ्लैग कर दिया गया।

नकली तस्वीर की पोस्ट
इससे पहले उन्होंने एक बार चीन को कूटनीतिक तोहफे के तौर पर जिस हथियार की तस्वीर साझा की वह नकली निकली। यह दरअसल, एडिट की गई तस्वीर थी जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई।

Related Articles

Back to top button