दुर्घटना का शॉकिंग मंजर: ट्रेन से गिरने से 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Spread the love

मुंबई 
महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां चलती ट्रेन से तीन युवक नीचे गिर गए। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। दिवाली और छठ पर्व के चलते ट्रेनों में भीड़ के बीच यह हादसा यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे नासिक रोड स्टेशन के पास हुआ। कर्मभूमि एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से रक्सौल बिहार जा रही थी और नासिक रोड स्टेशन पर बिना रुके आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए।

एक युवक गंभीर रूप से घायल
रेलवे प्रशासन को घटना की सूचना ओढा स्टेशन मैनेजर ने दी। नासिक रोड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से दो युवकों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल की भी शिनाख्त अभी नहीं हुई है। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि युवकों की चीख सुनकर ट्रेन के अन्य यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे लोको पायलट को घटना की जानकारी मिली और उसने नासिक रोड प्रशासन को सूचित किया। आसपास के लोग भी रेलवे ट्रैक की ओर दौड़े, लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस का कहना है कि दिवाली के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और यात्री अक्सर ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े रहते हैं। संभव है कि भीड़-भाड़ के कारण युवकों का संतुलन बिगड़ा हो या उन्हें धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा हो, जिससे वे ट्रेन से गिर गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस और रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि ट्रेन में यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और खिड़की या दरवाजे के पास खड़े होने से बचें। 

Related Articles

Back to top button