अब घर बैठे भर सकेंगे चालान! पंजाब सरकार ने जारी किए नए निर्देश, जानें पूरा प्रोसेस

लुधियाना
पंजाब सरकार ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए अब सभी चालान पूरी तरह ऑनलाइन भरने की व्यवस्था लागू कर दी है। राज्य में फेसलेस RTO सिस्टम शुरू होने के बाद अब सभी RTO दफ्तरों के चालान काउंटर बंद कर दिए गए हैं। यानी अब किसी भी वाहन चालक से RTO दफ्तर में नकद राशि नहीं ली जाएगी।
अब चालान होंगे सिर्फ ऑनलाइन
पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब चालान का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस और RTO विभाग दोनों अब चालान ऑनलाइन ही जारी करते हैं। चालान बनते समय ही चालक को राशि की जानकारी दी जाती है। अगर चालक मौके पर ही भुगतान कर देता है, तो उसे दस्तावेज़ जमा नहीं करवाने पड़ेंगे। अगर भुगतान बाद में किया जाता है, तो पुलिस या RTO दस्तावेज़ जब्त कर लेते हैं। भुगतान के बाद चालक ई-रसीद दिखाकर अपने दस्तावेज़ वापस ले सकता है।
अब दस्तावेज़ पहुंचेंगे घर तक
RTO अधिकारी कुलदीप सिंह बावा ने बताया कि विभाग अब ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत ऑनलाइन भुगतान के बाद दस्तावेज़ चालक के घर तक पोस्ट से भेजे जाएंगे। भुगतान की जानकारी सिस्टम में मिलते ही RTO की ओर से दस्तावेज़ घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दलालों की भूमिका खत्म
नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब दलालों का खेल पूरी तरह खत्म हो जाएगा। पहले चालान भरने पहुंचे लोग अक्सर दलालों के झांसे में आ जाते थे। कई मामलों में पैसे लेकर दलाल गायब भी हो जाते थे। लुधियाना RTO दफ्तर में ऐसे कई मामलों में FIR दर्ज की जा चुकी है।
260 चालान अभी भी पेंडिंग
RTO कुलदीप सिंह बावा ने बताया कि फिलहाल दफ्तर में करीब 260 चालान लंबित हैं, जो पुलिस विभाग से आए हैं। इन मामलों के लिए एक कर्मचारी नियुक्त किया गया है जो लोगों को ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया समझाएगा।
ऑनलाइन चालान भरने की प्रक्रिया
अब न थाने जाने की ज़रूरत, न कोर्ट के चक्कर!
आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से अपना चालान भर सकते हैं।
चरण इस प्रकार हैं:
ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट या ऐप खोलें
“Check Challan Status / Pay Online” विकल्प चुनें
अपना वाहन नंबर, चालान नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें
कैप्चा भरकर “Get Details” पर क्लिक करें
चालान विवरण जांचें
“Pay Now” पर क्लिक कर नेट बैंकिंग, कार्ड या UPI से भुगतान करें
भुगतान पूरा होने पर ई-रसीद डाउनलोड कर सुरक्षित रखें



