अतिरिक्त जेल महानिरीक्षक ने केन्द्रीय जेल का किया भ्रमण

Spread the love

रीवा
एडीजी जेल मुख्यालय श्री गाजीराम मीणा द्वारा केन्द्रीय जेल रीवा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जेल में परिरूद्ध बंदियों के बैरकों में जाकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने बंदियों को जेल में अनुशासन से रहने की समझाईश दी। उन्होंने जेल में भोजन, स्वास्थ्य, वस्त्र, मुलाकात, अधिवक्ता पैरोल प्रकरण की भी जानकारी ली।

मीणा ने जेल से अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करा रहे बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी के साथ जेल में निर्माणाधीन जेल अस्पताल, नवीन बैरक की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सभी कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय, उप अधीक्षक रविशंकर सिंह, राघवेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डीके सारस, सहायक अधीक्षक संजू नायक, प्रशांत चौहान, धीरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र द्विवेदी एवं जेल के पुरूष तथा महिला प्रहरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button