बिहार के ग्रामीण इलाके में हंगामा, हनुमान मूर्ति टूटने से भड़के लोग—पुलिस बल तैनात

भागलपुर
बिहार के भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
मंदिर की मूर्ति तोड़ने की घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित मूर्ति पूरी तरह टूट चुकी थी। ग्रामीण इसे धार्मिक आस्था पर हमला मान रहे हैं। युवा सोनू कुमार ने कहा कि वे प्रतिदिन सुबह यहां फिजिकल ट्रेनिंग के लिए आते हैं, लेकिन आज मूर्ति टूटी देखकर सभी स्तब्ध रह गए। मुरारी यादव ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि “यह हमारी आस्था पर हमला है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।”
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज
लिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और सिटी डीएसपी राकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वर्तमान में गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।



