हरियाणा में महिलाओं के लिए डिजिटल अवसर, CM सैनी ने नए पोर्टल की शुरुआत की और कहा–‘उद्यमिता बढ़ेगी’

Spread the love

चंडीगढ़ 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  दो महत्वपूर्ण डिजिटल पोर्टल लॉन्च किए। इनमें 'स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल' और 'सांझा बाजार सेल्स पोर्टल' शामिल हैं। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बेचने का सुगम अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री सैनी ने लॉन्च समारोह के दौरान कहा हमने आज दो पोर्टल लॉन्च किए हैं – स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल और सांझा बाजार सेल्स पोर्टल। यह महिलाओं को अपने उत्पादों को ऑनलाइन और अपने खुद के बिक्री बिंदुओं पर ऑफलाइन बेचने में सक्षम बनाएगा। 

सांझा बाजार को 8 जिलों में शुरू किया गया है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि ये पोर्टल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को डिजिटल बाजार से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 'स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल' के माध्यम से महिलाएं घरेलू उत्पादों जैसे हस्तशिल्प, जैविक खाद्य पदार्थ और पारंपरिक वस्तुओं को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन बेच सकेंगी। वहीं, 'सांझा बाजार सेल्स पोर्टल' स्थानीय बिक्री बिंदुओं पर फोकस करेगा, जहां महिलाएं अपने उत्पादों को स्थानीय बाजारों में आसानी से प्रदर्शित और बेच सकेंगी। 

यह सुविधा शुरुआत में 8 जिलों में उपलब्ध होगी, जिसे धीरे-धीरे पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा कि राज्य सरकार 'डबल इंजन' की ताकत से हरियाणा को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाने के प्रति काम कर रही है। हाल ही में हरियाणा दिवस पर पेपरलेस रजिस्ट्री सिस्टम लॉन्च करने के बाद यह नई पहल महिलाओं के लिए एक और सशक्त उपहार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन पोर्टलों से हजारों महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। 

Related Articles

Back to top button