भावुक माहौल में धर्मेंद्र का संस्कार, पीएम मोदी ने जताया दुःख

Spread the love

मुंबई

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब नहीं रहे। उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी, ईशा देओल, अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के पवन हंस श्मशान घाट पहुंचने के वीडियोज सामने आ रहे हैं। वहीं सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, 'धर्मेंद्र जी का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वह सिर्फ एक महान अभिनेता नहीं थे, बल्कि ऐसी शख़्सियत थे जिन्होंने हर भूमिका में अपनी सादगी, गहराई और अद्भुत आकर्षण भर दिया। अलग-अलग किरदारों को इतने दिल से निभाना ही उनकी खासियत थी, और यही वजह है कि वह करोड़ों लोगों के दिलों में बसते थे। उनकी विनम्रता, नम्र स्वभाव और इंसानियत ने उन्हें पर्दे से परे भी उतना ही प्रिय बनाया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाए उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत चाहने वालों के साथ हैं। ओम शांति।'

यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जताया दुख
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने लिखा, 'लोकप्रिय फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति बताया। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि कई दशक लंबे करियर में धर्मेंद्र ने अनगिनत यादगार भूमिकाएं निभाईं और अपने करिश्माई व्यक्तित्व से हिंदी फिल्मों के सफर को नई दिशा दी। राष्ट्रपति मुर्मू के अनुसार, धर्मेंद्र ऐसी विरासत छोड़कर गए हैं जो आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने देओल परिवार, उनके मित्रों और उन करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है जो इस महान सितारे के निधन का शोक मना रहे हैं।

प्रिया दत्त ने दी श्रद्धांजलि
सुनील दत्त की बेटी और पूर्व MP प्रिया दत्त ने X पर धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया। उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त और धर्मेंद्र की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “धर्मेंद्र जी जैसे फौलादी दिल और सोने जैसे इंसान का जाना किसी एक युग के खत्म होने जैसा है। भारतीय सिनेमा के असली ही-मैन अब हमारे बीच नहीं रहे… और ये खालीपन कभी भरा नहीं जा सकेगा। उनका काम, उनका अंदाज, उनकी गर्मजोशी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा रास्ता दिखाती रहेगी। परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें शक्ति दे। ओम शांति"

जीतेंद्र हुए इमोशनल
जीतेंद्र इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, “मेरे दिल में जो इमोशन है, उसे बताने के लिए अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं! मैंने एक दोस्त खो दिया है, मेरे लिए तो वो एक भाई से भी ज्यादा था! भले ही हम पिछले कुछ दशकों में कम मिले, लेकिन हमारी दोस्ती हमेशा समय की कसौटी पर खरी उतरी है! एक हमेशा रहने वाला कनेक्शन जो हमारे साथ की गई कई फिल्मों में को-एक्टर के तौर पर शेयर किए गए प्रोफेशनल इक्वेशन से कहीं आगे था! हमने साथ में जो पल बिताए, वे हमेशा मेरे दिल में रहेंगे! उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना! RIP धरम जी!”

 

Related Articles

Back to top button