कलेक्टर रत्नाकर झा ने जपं. डिंडौरी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Spread the love

कलेक्टर रत्नाकर झा ने विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए

डिंडौरी
रत्नाकर झा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बुधवार को जनपद पंचायत डिंडौरी के मतदान केन्द्र शासकीय माध्यमिक शाला देवरा, प्राथमिक शाला भवन किसान टोला, प्राथमिक शाला भवन मुड़की, माध्यमिक शाला भवन मुड़की, कन्या प्राथमिक शाला भवन डांडविदयपुर, प्राथमिक शाला मिगड़ी, प्राथमिक शाला नेवसा, माध्यमिक शाला नेवसा, माध्यमिक शाला भवन परासीमाल, प्राथमिक शाला भवन नारायणडीह, प्राथमिक शाला भवन पड़रिया कला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  संजय सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी  गणेश पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिला पंचायत के सदस्यों सहित डिंडौरी जनपद पंचायत के लिए 20 जनपद पंचायत सदस्य, 70 सरपंच एवं 1040 वार्डपंच तथा जनपद पंचायत अमरपुर के लिए 12 जनपद पंचायत सदस्य, 43 सरपंच एवं 593 वार्ड पंचों का चयन होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्र में विद्युत, पानी, शौचालय, फर्नीचर व्यवस्था, दरवाजे-खिड़कियां, मतदान दलों के लिए रूकने की व्यवस्था, दूरभाष एवं मोबाईल कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्व-सहायता समूहों के रसोईयों को मतदान दलों के लिए भोजन बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  झा ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतगणना के दौरान पर्याप्त रोशनी का प्रबंध किया जाए। जिससे मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

कलेक्टर  झा ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला देवरा में अनुपस्थित शिक्षिका श्रीमती सरस्वती बसेस, श्रीमती मुक्ता चैकसे एवं प्राथमिक शाला किसान टोला में पदस्थ शिक्षक  राजीव आर्य को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर  झा ने इसी प्रकार से एकीकृत माध्यमिक शाला मुड़की में अनुपस्थित शिक्षक  जे.एस. मरावी,  टी.आर. सिंह,  डी.एल. परस्ते और प्राथमिक शाला नारायणडीह में अनुपस्थित शिक्षक  रामलाल परस्ते को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।  ने प्राथमिक शाला पड़रिया कला में विद्यार्थियों की उपस्थिति और मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बतरने पर शिक्षक  अर्जुनलाल कुदवे की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं।  प्राथमिक कन्या शाला डांडविदयपुर की शिक्षिकाओं को छात्राओं की उपस्थिति के लिए घर-घर संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि सभी विद्यालयों में अध्यापन कार्य एवं मध्यान्ह भोजन का वितरण नियमित रूप से किया जाए। विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए घर-घर संपर्क करें। जिससे विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकों का वितरण करने के निर्देश दिए हैं ।

Related Articles

Back to top button