पचमढ़ी के चौरागढ़ महादेव मंदिर और तामिया के पातालकोट तक बनेंगे रोप-वे

Spread the love

भोपाल
मध्यप्रदेश में पचमढ़ी के ऊंचे पहाड़ों पर स्थित चौरागढ़ महादेव मंदिर की दुर्गम चढ़ाई हो या छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट तामिया की गहरी खाईयों से होते हुए नीचे पहुंचना हो यह सब पर्यटकों के लिए और आसान होने जा रहा है। प्रदेश के चौदह धार्मिक और  ऐतिहासिक को रोपवे से जोड़ने की योजना है।  लोक निर्माण विभाग एनएचएलएमएल मिलकर यह काम मध्यप्रदेश में करेंगे। इन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रोप वे बनाकर सार्वजनिक परिवहन सिस्टम विकसित किया जाएगा।

जिन प्रमुख स्थलों पर रोप वे बनाने की तैयारी है उनमें अनूपपुर जिले में अमरकंटक में कपिलधारा तक पहुंचने के लिए रोपवे बनेगा। होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में काफी ऊंचाई तक स्थित चौरागढ महादेव मंदिर तक पहुंचने के लिए रोप वे बनेगा। छिंदवाड़ा जिले के तामिया में पातालकोट और धार जिले के मांडू में रानी रुपमति पवेलियन तक पहुंचना आसान हो जाएगा।  

उज्जैन में रेलवे स्टेशन से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचा जा सकेगा। वहीं टीकमगढ़ जिले के ओरछा में टीकमगढ़ और झांसी साइड दोनो तरफ से आने और जाने की सुविधा मिल जाएगी। ग्वालियर में फूल बाग चौराहे से ग्वालियर किले के बीच रोप वे से यात्रा हो सकेगी। भोपाल में कोलरा रोड से न्यू मार्केट तथा कोकता ट्रांसपोर्ट नगर से नादरा बस स्टैण्ड और वन विहार से खानूगांव तक रोपवे से पहुंचा जा सकेगा।

आसान होगा कपिलधारा पहुंचना
खंडवा में ही सैलानी आइसलेंड और अनूपपुर में कपिलधारा तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। छतरपुर में रानेह फाल खजुराहो से केनघड़ियाल नदी बैंक के बीच और रायसेन जिले में रायसेन किले को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा।

केन्द्र सरकार देगी फंड काम करेगा लोनिवि
इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र सरकार केन्द्रीय सड़क निधि योजना से राशि उपलब्ध कराएगी। मध्यप्रदेश में इस काम को लोक निर्माण विभाग कराएगा। इन सभी चौदह स्थानों को चिन्हित कर इनकी फिजिब्लिटी स्टेडी के लिए टेंडर जारी किए गए है। सभी स्थानों पर आर्थिक लागत, क्षमता और इनकी वाइवेलिटी का सर्वे  कराया जा रहा है। इसके बाद जो क्षेत्र इसमें सभी शर्तो को पूरा करेंगे वहां निर्माण शुरु किया जाएगा।

इनका कहना

वाराणसी के बाद मध्यप्रदेश रोपवे की अभिनव योजना पर काम करने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस पर चर्चा कर योजना शुरु करने की मांग की थी। मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग इस पर त्वरित गति से काम शुरु करने जा रहा है।
नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग

Related Articles

Back to top button