सरकारी पहाड़ खोदकर समतलीकरण की आड में मुरम खनन कर रहे 2 डम्पर, 1 जेसीबी, 1 पोकलेण्ड जप्त

Spread the love

बड़वानी
राजस्व एवं मायनिंग विभाग ने ग्राम साली में दबिश देकर किसानों की आड में सरकारी पहाड़ी को समतलीकरण की आड में अवैध मुरम खनन करते हुये 2 डम्पर, 1 जेसीबी एवं 1 पोकलेण्ड मशीन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। इसमें से डम्पर एवं जेसीबी मशीन को अंजड थाने की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। जबकि पोकलेण्ड मशीन को जप्त कर संबंधित मालिक के सुपुर्दगी में तत्कालिक रूप से रखवाया गया है। इस मशीन को भी लम्बे वाहन के माध्यम से बाद में अंजड़ पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया जायेगा । इस कार्यवाही में मायनिंग निरीक्षक श्री शांतिलाल निनामा का सराहनीय योगदान रहा ।

कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिले के किसान बन्धुओं से अनुरोध किया है कि वे अवैध रेत एवं मुरम खनन के परिवहन में अपने ट्रेक्टर-ट्राली किराये से न दे, अन्यथा इस प्रकार की कार्यवाही के दौरान जप्त सामग्री को राजसात होने से उन्हें भारी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा । साथ ही कलेक्टर ने राजस्व एवं मायनिंग विभाग के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे खुफिया तंत्र को और मजबूत करें, जिससे अवैध रेत एवं मुरम खनन में संलग्न माफियाओं पर कठौर कार्यवाही की जा सके ।

Related Articles

Back to top button