परिजनों की जीत के लिए मशक्कत, अभिनेताओं के प्रचार ने रोचक बनाया महापौर चुनाव

Spread the love

भोपाल
वक्त के साथ हाईटेक हुए नगरीय निकाय चुनाव में इस बार दिल्ली, हैदराबाद से राजनेता तो मुंबई से फिल्मी कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी से चुनावी माहौल में बदलाव लाने का काम किया है। राजनेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोटिंग के लिए जनमानस के बीच दावे वायदे करने पहुंचे तो अभिनेताओं ने अपने शुभेच्छुओं, परिजनों की जीत के लिए सड़कों पर घूम कर वोट मांगे। अब इनकी चुनावी मेहनत का जनता पर हुआ असर और प्रत्याशियों का भाग्य कल ईवीएम में कैद होने वाला है। प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों के नेताओं और अभिनेताओं की मौजूदगी के चलते एमपी के नगर निकाय चुनाव रोचक स्थिति में पहुंच गए हैं।

जबलपुर से भाजपा के प्रत्याशी जितेंद्र जामदार के समर्थन में प्रचार के लिए भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी 4 जुलाई को संस्कार धानी पहुंचे और भाजपा की बाइक रैली में शामिल हुए। यहां प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा के साथ तिवारी ने बाईक रैली मे हिस्सा लिया। दूसरी ओर सागर में बालीवुड के एक्टर मुकेश तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी के पक्ष में जमकर प्रचार किया। बताया जाता है कि भाजपा प्रत्याशी संगीता उनकी करीबी रिश्तेदार हैं। इसलिए वे यहां रुककर प्रचार मे जुटे रहे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल रीवा और सिंगरौली पहुंचे। सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने सभा भी की। उधर दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा और हैदराबाद से आए असदुद्दीन ओवैसी की प्रदेश के निकाय चुनाव में मौजूदगी चर्चा में रही।

Related Articles

Back to top button