IND vs SA मुकाबले से पहले टिकट ब्लैक में बिकी रिकॉर्ड कीमत पर, अंतिम दिन ब्लैकरों की हुई बड़ी कमाई

झारखंड
झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होगा। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होगा। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
पुरुष और महिलाएं लाइन में खड़े दिखाई दिए
बीते बुधवार को वनडे मैच देखने के लिए टिकट बिक्री का अंतिम दिन था। पहली ही पाली में सस्ते टिकट खत्म हो गए। इसका फायदा ब्लैकरों ने खूब उठाया। ब्लैकरों ने 1,600 रुपये का टिकट 4,000 रुपये में, 1,900 रुपये का टिकट 4,500–5,000 रुपये में और 2,200 रुपये रेंज के टिकट 5,500 रुपये तक बेचे। पूछताछ में एक ब्लैकर ने बताया कि वह महिलाओं और बच्चों को रातभर 500 रुपये देकर लाइन में खड़ा करता है, जिससे बड़ी संख्या में टिकट उसके पास पहुंच जाते हैं। वहीं, टिकट के लिए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। पुरुष और महिलाएं लाइन में खड़े दिखाई दिए।
दोपहर में डेढ़ बजे से खेले जाएगा मैच
बता दें कि क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर खास रोमांच है क्योंकि काफी समय बाद रांची में एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हो रहा है। यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला है। इस बार टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जो 6 दिसंबर को होगा। सभी तीन के तीन मैच दोपहर में डेढ़ बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक एक बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। मैच चुंकि 50 ओवर का होगा, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि रात करीब दस बजे तक मैच खत्म भी हो जाएगा।



